नौसेना का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट 'DSC A20' कमीशनिंग

  • 12 Dec 2025

11 दिसंबर, 2025 को भारतीय नौसेना ने कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के अधीन स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (DSC) 'DSC A20' की कमीशनिंग की घोषणा की।

मुख्य तथ्य:

  • कमीशनिंग तिथि: 16 दिसंबर 2025 को कोच्चि में कमीशनिंग; दक्षिणी नौसेना कमान के FOC-in-C वाइस एडमिरल समीर सक्सेना उपस्थित रहेंगे।
  • निर्माता: कोलकाता की M/s टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) द्वारा निर्मित; 5 DSC जहाजों की श्रृंखला का प्रथम जहाज।
  • प्रौद्योगिकी: अत्याधुनिक डाइविंग सिस्टम, उच्च सुरक्षा एवं परिचालन दक्षता मानकों के अनुरूप; भारतीय शिपिंग रजिस्टर (IRS) के नौसैनिक नियमों के अनुसार डिजाइन।
  • परीक्षण: विशाखापत्तनम के नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (NSTL) में विस्तृत हाइड्रोडायनामिक विश्लेषण एवं मॉडल परीक्षण।
  • डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (DSC): तटीय जल में डाइविंग एवं पानी के नीचे मिशनों हेतु विशेष रूप से निर्मित जहाज, जो निरीक्षण, खोज-बचाव, पनडुब्बी सहायता, मलबा हटाव एवं हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जैसे कार्य करता है।